![]() |
| Mulayam Singh Can he be King? |
कभी उत्तरप्रदेश के सबसे कद्दावर नेता रहे नारायण दत्त
तिवारी ने हाल ही में कहा कि अखिलेश राज्य और मुलायम देश चलायें | इन आशीर्वचनों
को सुन यादव परिवार और उनके समर्थकों की बांछें खिल गई होँगी, पर क्या ज्योतिष
शास्त्र की दृष्टि से यह सम्भव है ?
पिता – पुत्र दोनों किसी राज्य
के मुख्यमंत्री बन सके यह 21 और 22 नवम्बर, 1939 की मध्यरात्रि को इटावा में जन्मे मुलायम सिंह की कुंडली में मीन राशि के स्वग्रही गुरु और
पंचम स्थान में स्तिथ ग्रहों के कारण सम्भव हो सका |
कुम्भ के मंगल ने उन्हें वाणी
में और विचारों में हठीलापन प्रदान किया है |
इसी हठ ने सन 2009 में सोनिया गाँधी से होंठो से प्रधानमंत्री पद का प्याला
छीन लिया था | ग्रहों की चाल स्थिर नहीं
रहती, बाद में हर बार यह मुलायम सिंह ही
थे जो सरकार के पतन को थामे हुए हें |
पर निकट भविष्य में ग्रह दशा एक और करवट लेती दिखाई दे रही
है | 23 दिसंबर को राहू
अपनी राशि बदल रहा है | यहाँ से मई तक का समय केन्द्र सरकार के लिए मुश्किल वाला
बनता दिख रहा है | इस दौरान गुरु वृषभ राशि में होने से मुलायम सिंह के लिए अच्छी
सम्भावना पैदा कर रहा है |
इस दौरान वह केन्द्र सरकार की बाहें मरोड़ते नज़र आयेंगे | इस
काम में ममता बनर्जी का सहयोग उन्हें मिलेगा |
बुध, शुक्र और सूर्य के संगम से उनकी कुंडली में बना राजयोग उन्हें काफी
शक्तिशाली नेता बनाता है पर केतु और शनि
की केन्द्र में युति उन्हें लंबे समय तक सहयोगियों
को साथ रख पाने में मुश्किल देती है | कल्याण सिंह , अमरसिंह आज़मखान वगेरह से रिश्तों में उतर चढ़ाव की एक
वजह ये भी रही है और आगे भी बाधाएं बढा
सकती हें |
कुल मिला कर संकेत दीखते हैं कि मई 2013 तक मुलायम
सिंह के लिए काफी शुभ संभावनाएं हें,
पर अगर यह समय निकल गया तो इस यादव नेता को
दूसरे या तीसरे क्रम के पद से ही संतोष करना पड़ेगा |
Other Posts :


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें